दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिब्बल ने टीकाकरण पर उठाए सवाल, शेखावत ने वैक्सीन पॉलिटिक्स को बताया बीमारी - गजेंद्र सिंह शेखावत

कांग्रेस पार्टी देश में टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि भारत टीकाकरण में 89 देशों से पीछे है और देश में अब तक केवल 3.5% टीकाकरण हुआ है.

वैक्सीन पॉलिटिक्स
वैक्सीन पॉलिटिक्स

By

Published : Jun 17, 2021, 12:44 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने हर नागरिक का मुफ्त टीकाकरण किए जाने का दावा किया है. वहीं, विपक्ष देश में टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है. साथ ही कोरोना वैक्सीन की प्रभावकारिता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट

इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैक्सीन पॉलिटिक्स को एक बीमारी करार दिया है. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'वैक्सीन पॉलिटिक्स भी एक बीमारी है! इसके मरीज़ वैक्सीन के प्रति संदेह पैदा करने, उसे छुपाने, जलाने या दफनाने का काम करते हैं.'

सिब्बल का मोदी सरकार पर तंज
वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि राजनीति ही सब कुछ है. उन्होंने मोदी सरकार की पूर्ण टीकाकरण की घोषणा पर तंज कसा.

उन्होंने ट्वीट किया, 24 मई तक टीकाकरण में 75 देश भारत से आगे थे, एक जून को 81 देश आगे हो गए और फिर 17 जून को बढ़कर 89 देश भारत से आगे निकल गए. सिब्बल ने दावा किया कि देश में अब तक केवल 3.5% टीकाकरण हुआ है और भाजपा ने पीएसी में टीकाकरण नीति पर चर्चा का विरोध किया.

यह भी पढ़ें- COVAXIN में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details