देहरादून (उत्तराखंड):कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी जैसे ही पांच नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंचे, तो उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई, क्योंकि राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे की खबर किसी को नहीं थी. चार नवंबर को जब उसकी सुरक्षा टीम केदारनाथ पहुंची तो तब कांग्रेस के नेताओं को खबर लगी कि राहुल गांधी केदारनाथ आ रहे हैं.
राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कोई राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे को सॉफ्ट हिंदू यात्रा बता रहा तो कोई इसे पीएम मोदी की आदि कैलाश यात्रा के जवाब के तौर पर देख रहा है. लेकिन इन सबसे अलग राहुल गांधी केदारनाथ में एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं.
तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी तीन दिनों तक केदारनाथ धाम में ही रुकेंगे. राहुल गांधी सात नवंबर सुबह केदारनाथ धाम से रवाना होंगे. हालांकि, पहले और दूसरे दिन राहुल गांधी ने जहां बाबा केदार की पूजा-अर्चना की तो वहीं वो धाम में भक्तों की सेवा करते हुए भी नजर आए. अभीतक राहुल गांधी ने अपनी केदारनाथ यात्रा की कोई भी फोटो या वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वो जल्द ही अपनी केदारनाथ यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे.
पढ़ें-Watch: राहुल गांधी ने केदारनाथ में किए आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
पहली बार गांधी परिवार को कोई सदस्य तीन दिनों तक केदारनाथ में रुका: बताया जा रहा है कि इस वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यकाल में हुए केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कार्यों का जिक्र कर सकते है. आम श्रद्धालुओं से बातचीत का वीडियो भी राहुल गांधी शेयर कर सकते हैं. वहीं, ऐसा पहली बार है, जब गांधी परिवार का कोई सदस्य केदारनाथ में तीन दिनों तक रुका हो. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी और दिवंगत राजीव गांधी भी बदरीनाथ और केदारनाथ में माथा टेकने आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने यहां रात्रि विश्राम नहीं किया है.
ठंड में हाफ टी-शर्ट पहन केदारनाथ पहुंचे राहुल: केदारनाथ धाम समेत आसपास की पहाड़ियों पर हाल ही में बर्फबारी हुई है, जिसके बाद यहां तापमान में काफी गिरवाट आई है. केदारनाथ धाम धाम में रात में मौसम एक डिग्री और उससे भी नीचे चला जाता है. इतनी ठंड के बावजूद केदारनाथ धाम में राहुल धामी टी-शर्ट पहने हुए दिखे. ये वही टी-शर्ट है, जो राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहनी थी.
पढे़ं-राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में लगाया भंडारा, भक्तों को चाय पिलाई, मोदी-मोदी के नारों से खीझे कांग्रेसी
रविवार सुबह की थी पूजा-अर्चना: पांच नवंबर सुबह केदारनाथ पहुंचने पर राहुल गांधी ने स्थानीय नेताओं और मीडिया से दूरी बनाकर रखी थी. सबसे पहले उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया. इसके बाद देर शाम को राहुल गांधी श्रद्धालुओं को चाय बांटते हुए नजर आए.
केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने रुके राहुल गांधी: केदारनाथ में जिस जगह पर राहुल गांधी रुके हैं, वो जगह केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने ही है. यानी वो हर सयम भगवान के दर्शन कर सकते हैं. 6 नवंबर सुबह को राहुल गांधी ने आदि शंकराचार्य के दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना की थी.