दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जिसकी पहचान तौसीफ अहमद के तौर पर हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या
श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 7, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 12:37 AM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के बटमालू इलाके में रविवार को आंतकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी की पहचान तौसीफ अहमद के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया, 'रात करीब आठ बजे, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल तौसीफ अहमद पर बटमालू स्थित एसडी कॉलोनी में उनके आवास के पास गोलियां चलाईं. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समेत कई राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की.

नेकां ने ट्वीट किया, श्रीनगर के बटमालू में 29 वर्षीय पुलिसकर्मी पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं जिसमें उन्होंने अपनी जान गंवा दी. निंदा के लिए शब्द पर्याप्त नहीं होंगे. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.

पीडीपी ने ट्वीट किया, बटमालू में हुए हमले से व्यथित हैं जिसने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिपाही तौसीफ अहमद की जान ले ली है. उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले.

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ. माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने भी हत्या की निंदा की.

बटमालू निवासी तौसीफ अहमद वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल हुए थे और वह पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे.

इस बीच, एक घायल स्थानीय आतंकवादी सुहैल लोन को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के अस्पताल से गिरफ्तार किया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 12 अक्टूबर को आतंकवादी संगठन टीआरएफ में शामिल हुआ लोन अपने पैतृक क्षेत्र हरमैन गांव में गंभीर हालत में पाया गया था.

पढ़ें - कश्मीर: टीआरएफ का एक आतंकवादी गंभीर हालत में गांव पहुंचा

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने उसे घायल देखा , तो उसे जिला अस्पताल ले गए जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि वह कैसे घायल हुआ और घटना की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 12:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details