दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: तेज रफ्तार ट्रक ने कांस्टेबल को कुचला, मौके पर मौत - नासिक न्यूज

नासिक में गुजरात जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने एक कांस्टेबल को कुचल दिया. इस हादसे में कांस्टेबल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक पर आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ट्रक ने कांस्टेबल को कुचला
ट्रक ने कांस्टेबल को कुचला

By

Published : Jan 31, 2021, 9:03 AM IST

मुंबई :महाराष्ट्र के नासिक जिले में शनिवार को वाहनों की जांच कर रहे एक कांस्टेबल को एक ट्रेलर ट्रक ने कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी.

एक अधिकारी ने बताया कि कुमार गायकवाड़ (48) यहां से 110 किलोमीटर दूर स्थित पेठ में तैनात थे. अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ की गुजरात जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक को रोकने की कोशिश में मौत हो गई.

उन्होंने कहा, ट्रक के चालक की पहचान राजीव गरजे के रूप में की गई है. उसने अपने वाहन की गति बढ़ाकर जांच को चकमा देने का प्रयास किया और इस प्रयास में उसने गायकवाड़ पर ट्रक चढ़ा दिया.

पढ़ें : उप्र : स्कूल के लिए निकली 3 छात्राएं लापता, तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि राजीव गरजे पर आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details