हाथरस : जिले की सहपऊ कोतवाली में थरौरा गांव के लोगों ने गुरुवार देर शाम जमकर तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की. बताया जाता है कि पुलिस गांव से एक युवक को उठाकर कोतवाली लाई थी, जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.
बताया जाता है कि थरौरा गांव से एक प्रत्याशी के रिश्तेदार युवक को फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस पकड़ कर कोतवाली लाई थी. वहां उसके साथ क्या हुआ, यह अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन युवक को थाने लेकर आने पर ग्रामीण आक्रोशित हुए थे. उन्होंने कोतवाली पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की.
जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी