हजारीबाग : जिस तरह से हमारा समाज आधुनिकता की ओर जा रहा है, उसी तरह अपराध का भी दायरा बढ़ता जा रहा है. आधुनिकता बढ़ी है तो जुर्म की रफ्तार भी तेज हुई है. लूट, डकैती, चोरी, हत्या और दुष्कर्म की वारदात कम नहीं हुई, बल्कि साइबर अपराधों में भी इजाफा हो गया. संचार साधनों से दुनिया मुट्ठी में तो आ गई, लेकिन अपराधियों के लिए ठगी करने का नया तरीका भी इजाद हो गया. हजारों किलोमीटर दूर बैठकर भी शातिर आपके बैंक खाते में सेंध लगा रहे हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. हालांकि, पुलिस ने इससे निपटने के लिए साइबर सेल का गठन किया है, लेकिन यह साइबर सेल भी अपराध कम नहीं कर पा रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोशिश की जा रही है. हजारीबाग जैसे छोटे शहर में भी वर्ष 2020 में 37 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
साइबर अपराधी बना रहे छोटे जिलों को अपना निशाना
तकनीक के इस युग में भी अपराधी साइबर हमले करने में सक्रिय हैं. हजारीबाग में भी वर्ष 2020 में 37 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि साइबर अपराधी छोटे-छोटे जिले के लोगों को अपना टारगेट बना रहे हैं. हजारीबाग पुलिस की मानी जाए, तो हजारों किलोमीटर दूर बैठे साइबर ठग लोगों को फंसाकर अपराध करते जा रहे हैं. ऐसे में सचेत रहने के अलावा दूसरा कोई उपाय भी नहीं है.
आम जनता को भी जागरूक करने की योजना
हजारीबाग पुलिस की मानें, तो आने वाले समय में साइबर सेल को और भी अधिक तकनीकी रूप से लैस किया जाएगा, ताकि साइबर अपराधियों की धरपकड़ की जा सके. वर्ष 2021 में हजारीबाग पुलिस साइबर अपराध को लेकर आम जनता को भी जागरूक करने की योजना बना रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अपराध के बारे में जानकारी मिल सके. खासकर ग्रामीण क्षेत्र जहां लोग पढ़े-लिखे नहीं है. उस क्षेत्र में अधिक जागरूक करने की बात भी कही जा रही है, जिसमें साइबर सेल के अलावा थाना और सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी. हजारीबाग पुलिस यह भी स्वीकार करती है कि अपराध पर नकेल कसना पुलिस विभाग के लिए चुनौती भरा है. क्योंकि अपराधी हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं. जब पता चलता है तब तक काफी देर हो जाती है. ऐसे में उनका यह भी कहना है कि हम लोग भी खुद को अपडेट कर रहे हैं. जिला और राज्य स्तरीय ट्रेनिंग प्रोग्राम भी कराया जा रहा है. हमने अलग सेल भी तैयार किए हैं, जो साइबर अपराध पर नजर रखेगा.
साइबर अपराधी काफी सक्रिय
वर्तमान स्थिति को देखा जाए, तो झारखंड देश का एक ऐसा क्षेत्र बनता जा रहा है, जहां साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं. देवघर और जामताड़ा जिलों में सबसे अधिक सक्रियता रही है. बड़ा नेटवर्क होने के कारण इन पर नकेल कसना भी बहुत मुश्किल हो रहा है. गैंग से जुड़े सदस्य दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मुंबई में फर्जी वेबसाइट तैयार कर नौकरी, टावर, लोन, लॉटरी निकालने आदि का झांसा देते हैं. दिलचस्प बात यह है कि अब तक ठगे गए लोगों में शिक्षित वर्ग की संख्या सबसे अधिक है.