बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. शासन व्यवस्था शहर में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसी सिलसिले में बेंगलुरु में पुलिस ने एक ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच विदेशी नागिरकों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 8.2 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया है.
कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ डिवीजन के वीवी पुरा और जयनगर थाने की पुलिस ने 8.2 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि पांच विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस, चुकवुनामे, हास्ले, फ्रैंक जागू और इमैनुएल नाजी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दो विदेशी नागरिकों के वीवी पुरम मेट्रो स्टेशन के पास सिंथेटिक ड्रग्स बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए वीवी पुरा पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से सफेद एमडीएमए, ब्राउन एमडीएमए और 300 ग्राम कोकीन बरामद हुआ.