दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Meerut में प्यार में धोखा खाए प्रेमी ने पहले गर्लफ्रेंड को और फिर खुद को मारी थी गोली - प्रेमिका पर शक

मेरठ में प्यार में धोखा खाए प्रेमी ने पहले प्रेमिका को और फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी थी. यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है.

Etv bharat
Meerut में प्रेमिका के धोखे से टूटा था प्रेमी, पहले गर्लफ्रेंड को और फिर खुद को मारी थी गोली

By

Published : Feb 20, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 7:38 PM IST

मेरठःजिले के पेपला गांव में 19 फरवरी की शाम को प्रेमिका के घर में प्रेमी युगल का खून से लथपथ शव मिला था. लड़की के सीने में और लड़के की कनपटी में गोली लगी थी. 20 फरवरी यानी सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के खुलासे में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक प्रेमी को अपनी प्रेमिका पर शक हुआ था कि वह किसी और से दिल लगा बैठी है, जिससे गुस्साए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की जान ले ली और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

पुलिस के मुताबिक जानी थाना क्षेत्र के पेपला गांव में रहने वाले युवक शुभम को प्रेमिका पर शक था कि वह किसी और के संपर्क में है और उसको धोखा दिया है. शुभम ने कुछ दिन पहले प्रेमिका के मोबाइल पर गांव के किसी दूसरे लड़के के साथ फोटो देखे थे. मोबाइल में फोटो देखने के बाद वह बेकाबू हो गया था. इसी बात को लेकर दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ था.

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि 19 फरवरी को शुभम ने अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाकर लिखा था कि 'हो गया ब्रेकअप.. टुडे आइ एम वैरी सेड'. शुभम ने अपनी और अपनी गर्लफ्रेंड साक्षी की आपत्तिजनक तस्वीरें भी स्टेटस पर लगाईं थीं. इस घटना के बाद से गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा पड़ा है. इसके बाद युवक ने एक दोस्त के साथ मिलकर शराब पी थी. इसके बाद वह अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और उसने यह वारदात अंजाम दे डाली.

बता दें कि शुभम और साक्षी स्कूल के दिनों से ही अच्छे दोस्त थे. दोनों का एक दूसरे के यहां आना-जाना था. दो साल से दोनों में काफी नजदीकियां भी हो गईं थी. दोनों पार्टी में भी मिलते थे और आपस में बात भी करते थे. क्राइम सीन के अनुसार जिस वक्त वारदात हुई उस समय लड़की के घर पर लड़का-लड़की दोनों अकेले थे. बाद में युवती के परिजन घर पहुंचे थे.

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बताया कि मौका ए वारदात से पुलिस को प्रेमी शुभम के शव की शर्ट से 5 कारतूस मिले थे. शुभम ने 3 दिन पहले 7 कारतूस और अवैध तमंचा गांव के समीर नाम के एक युवक से खरीदा था. शुभम अपनी प्रेमिका के घर प्लान करके आया था कि आज सब कुछ खत्म कर देगा और उसने ऐसा ही किया.

एसएसपी का कहना है कि फिलहाल जिस युवक से शुभम ने तमंचा खरीदा था, उसकी तलाश पुलिस कर रही है. एसएसपी के मुताबिक दोनों के मोबाइल फोन का डाटा रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा, उससे भी संभावना है कि कुछ और बातें निकल कर सामने आएंगी.

पढ़ेंः Meerut में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या, प्रेमिका के घर पर हुई वारदात

Last Updated : Feb 20, 2023, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details