दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक के फरार सरकारी गनर की तलाश में पुलिस की छापेमारी, 9 लोग गिरफ्तार - कौशांबी की खबरें

कौशांबी जिले की पुलिस लगातार माफिया अतीक अहमद के फरार शार्प शूटर अब्दुल कवि और गनर एहतेशाम की तलाश कर रही है. पुलिस ने फरार सरकारी गनर के बेटे समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 8:06 PM IST

कौशांबीः माफिया अतीक अहमद के फरार शार्प शूटर अब्दुल कवि और सरकारी गनर एहतेशाम की तलाश में कौशांबी जिले की पुलिस एहतेशाम के गांव में छापेमारी कर रही है. पुलिस तीसरे दिन भी रेड कर एहतेशाम के घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने फरार सरकारी गनर के बेटे समते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को तलाशी के दौरान कई असलहे मिले है, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.

सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के रहने वाला एहतेशाम पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात था. बताया जा रहा है कि अतीक के जेल में जाने के बाद एहतेशाम ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और अतीक के गैंग में काम करने लगा. इधर कई दिनों तक गैर हाजिर रहने के बाद पुलिस विभाग ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया. अतीक के गैंग से जुड़ने के बाद वह अपने गांव में भी कम रहने लगा था और किसी और जगह शिफ्ट हो गया था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद वह एक बार भी अपने गांव में नहीं दिखा. जांच एजेंसियां एहतेशाम की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है.इस क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, तीन सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ एहतेशाम के गांव पुरखास पहुंचे, जहां पुलिस ने एहतेशाम के घर की गहनता से तलाशी ली.

इस दौरान पुलिस ने सरकारी गनर एहतेशाम के बेटे और रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है और इस दौरान कई असलहे बरामद किए हैं. पुलिस लगातार अतीक अहमद के सरकारी गनर एहतेशाम की तलाश कर रही है.दरअसल, एजेंसियां एहतेशाम से पूछताछ कर अतीक गैंग के बारे में जानकारी जुटाना चाहती हैं. यह भी जानना चाहती हैं कि उमेश पाल शूटआउट केस में एहतेशाम का कोई रोल तो नहीं है. आखिर वह वारदात के बाद से कहीं किसी जगह पर सामने क्यों नहीं आया है? एहतेशाम को लेकर कौशांबी पुलिस से भी मदद मांगी गई है.

एहतेशाम के सामने आने पर अतीक गैंग के कई राज सामने आ सकते हैं, इसलिए कौशांबी पुलिस एहतेशाम की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.पुलिस ने एहतेशाम और अब्दुल कवी को संरक्षण देने के आरोप में सरकारी गनर एहतेशाम के बेटे दानियाल करीम, समेत पुरखास गांव के रहने वाले मोहमद अनस पुत्र अहमद वाशिम , हमीदुल गुफरान पुत्र स्वर्गीय हमीदुल मुज्जफर, एहसानुल करीम पुत्र अहमद सगीर, सतीश विश्वकर्मा पुत्र रमेश चंद्र विश्वकर्मा, नफीस अहमद पुत्र जहरूउद्दीन, फकीराबाद के रहने वाले अजीत प्रताप सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह और कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के रहने वाले नवाज अशरफ पुत्र स्वर्गीय अली अशरफ को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर

Last Updated : Mar 26, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details