कानपुर :उत्तर प्रदेश में पहली बार कानपुर के बर्रा थाना पुलिस ने महज 48 घंटे में बच्ची से दुष्कर्म के मामले की विवेचना पूरी करके आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बर्रा में बच्ची से दुष्कर्म की वारदात होने पर बर्रा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
यह प्रदेश का पहला मामला है, जिसमें पुलिस ने महज 48 घंटे में गवाहों के बयान जुटाकर विवेचना पूरी की है. सात मार्च की शाम आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 48 घंटे में गवाहों के बयान व वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाकर विवेचना पूरी की. साथ ही चार्जशीट सीओ दफ्तर भेज दी गई. गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में दाखिल किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
55 वर्षीय व्यक्ति है आरोपी
सात मार्च दोपहर बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक निजी फर्म के कर्मचारी की आठ वर्षीय बेटी घर के बाहर मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 55 वर्षीय शिवदास वर्मा बच्ची को टॉफी खिलाने का लालच देकर अपने घर ले गया और दरवाजा बंद करके बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी.