दुमका: जिले में मंगलवार की रात एक युवती का जब सात माह का गर्भ नष्ट हो गया तो फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत बच्चे को गर्भ से बाहर निकाला और नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया. नगर थाना पुलिस ने बुधवार को मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराया. इतना ही नहीं उसका बिसरा भी सुरक्षित रखवाया गया है, ताकि बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जा सके.
ये भी पढे़ं-Dumka News: शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा को भगाने वाला युवक गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार, छात्रा बरामद
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला: दरअसल दो माह पूर्व 10 फरवरी 2023 को शहर की रहने वाली एक युवती नगर थाना पहुंचती है और पुलिस बताती है कि मैं पांच माह की गर्भवती हूं. युवती ने रानीश्वर थाना क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. लड़की ने पुलिस को बताया कि इस बीच मैं गर्भवती हो गई. कई बार कहने पर आरोपी एक बार अपने घर पर भी ले गया था, लेकिन उसके घर वालों ने मुझे वहां से मारपीट कर भगा दिया. इधर, गर्भवती होने की वजह से मैं जल्दी शादी करने का दबाव उसपर पर डालने लगी, लेकिन उसने शादी करने से इंकार कर दिया. साथ ही कहा कि यह बच्चा मेरा नहीं है. नगर थाना पुलिस ने इस मामले में केस संख्या 51/ 23 के तहत धारा 376, 448, 420, 323 और 34 का मामला दर्ज किया.
लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्जःलड़की के दिए गए आवेदन पर आरोपी पर यौन शोषण और उसके परिवार के चार सदस्यों पर मारपीट और दुर्व्यवहार का केस दर्ज किया गया था. केस की आईओ महिला एसआई श्वेता कुमारी मामले की जांच में जुट गईं. इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कई बार आरोपी के गांव पहुंची, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
कल रात बच्चे की हो गई मौत:मंगलवार को लड़की ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी तबीयत खराब है और वह फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है. इधर, चिकित्सकों की जांच में पता चला कि गर्भ में पल रहा सात माह का बच्चा मर चुका है. इसके बाद चिकित्सकों ने उस मृत बच्चे को बाहर निकाल दिया.
मृत बच्चे का कराया गया पोस्टमार्टम:पुलिस ने मृत बच्चा का डीएनए टेस्ट कराने का निश्चय किया है. वहीं मामले की जांच में साक्ष्य के लिए मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया और उसका बिसरा सुरक्षित रखा गया. जिसका एक-दो दिनों में डीएनए सैंपल कलेक्ट कर रांची भेजा जाएगा. इस संबंध में दुमका नगर के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़िता ने 376 का मामला दर्ज कराया है. इसलिए सबूत को ज्यादा पुख्ता बनाने के लिए उस मृत बच्चे के डीएनए का सैंपल टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.