पुलवामा:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ पुलवामा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किये गये हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा में सेना (55RR) और CRPF (182Bn) के साथ पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: आतंकी संगठनों को PFI का समर्थन, स्लीपर सेल का किया रिक्रूटमेंट
उनकी पहचान अदनान शफी भट और यावर राशिद के रूप में हुई है. उनके कब्जे से एक पिस्टल सहित, आपत्तिजनक सामग्री, एक मैगजीन, 12 राउंड गोलियां और दो ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार दोनों आतंकवादी संगठन जैश के सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे. उन्हें हथियार पहुंचाने का काम सौंपा गया थाय जिसका इस्तेमाल गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमला करने में होना था. पुलिस स्टेशन पुलवामा के एक अधिकारी ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: पाकिस्तान में छिपे हैं तेलंगाना के 20 आतंकी, वहां से रच रहे साजिश
पढ़ें: कश्मीर: साल 2022 में अब तक 142 आतंकवादियों का हुआ खात्मा