भोपाल :मध्य प्रदेश के उज्जैन में देर रात हिन्दू संगठन ने नीलगंगा थाना पुलिस को क्षेत्र के एक नामी होटल में दूसरे धर्म के एक युवक द्वारा नर्स को बहला-फुसलाकर ले जाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी होटल में दबिश देने पहुंच गए, होटल का रजिस्टर चेक किया, तो अजय शर्मा के नाम रूम बुक होने के पता चला, जब पुलिस तलाशी लेने अंदर पहुंची और युवक का आईडी कार्ड चेक किया, जिसमें उसका नाम शाहनवाज लिखा था. जिसके बाद पुलिस युवक-युवती को थाने ले गई और पूछताछ की.
युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, साथ ही होटल संचालक से भी पूछताछ कर रही है.
शहर के तीन बत्ती चौराहे के समीप रेलवे स्टेशन रोड पर बने नामी होटल में देर रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब होटल से ही युवती ने अपने किसी परिचित की मदद से हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों तक सूचना पहुंचाई कि उसके साथ कोई जोर-जबरदस्ती कर रहा है.
सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुलिस के साथ होटल पहुंच गए. सूत्रों की मानें तो आरोपी शाहनवाज लड़की का अश्लील वीडियो (Nude Video) बनाकर ब्लैकमेल करता था, साथ ही अपने साथियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर भी करता था, युवक के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें -आगरा में 12वीं की छात्रा ने पिया तेजाब, जानें पूरा मामला
मामले में थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि एक युवक-युवती के सम्बंध में सूचना मिली थी कि वह संदिग्ध अवस्था में होटल में ठहरे हैं, तस्दीक में युवक युवती होटल में पाए गए, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई.
उन्होंने कहा कि युवती की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई से पूर्व युवती ने बताया कि उसे बहला फुसला कर होटल लाया गया था, जिसके आधार पर संबंधित धारा में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है, होटल के रजिस्टर में लड़के का नाम अजय शर्मा लिखा था, तस्दीक में कुछ और नाम सामने आया है, युवक के मोबाइल की जांच की जाएगी, होटल संचालक से भी पूछताछ जारी है.