उन्नावः सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुई दलित युवती की हत्या का उन्नाव पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, संबंध बनाते समय प्रेमी ने शक्तिवर्धक दवाओं की ओवरडोज ली थी. ब्लीडिंग शुरू होने की वजह से आरोपी युवक फरार हो गया था. इसके बाद युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, 10 नवंबर यानी गुरुवार दोपहर 2:00 बजे के आसपास सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवती का शव उसके ही घर में अस्त-व्यस्त अवस्था में मिला था. उसकी बहन स्कूल से वापस आई तो उसने देखा कि उसकी बड़ी बहन का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था. उसने परिजनों को सूचना दी, जब परिजन मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए.