दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मिलीं मदरसा आलिया से चोरी की गईं अलमारियां

यूपी के रामपुर में स्थित आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग से मदरसा आलिया का अलमारियां पुलिस ने बरामद की हैं.

जौहर यूनिवर्सिटी
जौहर यूनिवर्सिटी

By

Published : Sep 21, 2022, 3:33 PM IST

रामपुरः आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने बुधवार को तीसरी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यूनिवर्सिटी की मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग से मदरसा आलिया का अलमारियां बरामद की हैं. आरोपी सालिम और अनवार की पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान बताई गई निशानदेही पर यूनिवर्सिटी की मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग की दीवार तोड़कर अलमारियां निकाली गईं. सोमवार को प्रशासन ने नगर पालिका द्वारा खरीदी गई सड़क सफाई की ऑटोमेटिक मशीन खुदाई कर बरामद की थी. वहीं, मंगलवार को प्रशासन ने मदरसा आलिया की कई हजार किताबों को बरामद किया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक संसार सिंह

जानकारी के अनुसार, विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के करीबी दो मित्रों की निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में बरामदगी का सिलसिला लगतार जारी है. शुरुआत नगर पालिका में प्रयोग की जाने वाली सफाई मशीन से हुई, जो राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया की चोरी की गईं किताबों और कथित तौर पर मदरसा आलिया की अलमारियों की बरामदगी तक पहुंच गई है. अलमारियों की संख्या करीब 40 से अधिक बताई जा रही है.

गौरतलब है कि आजम खान ने 2016 में ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया पर कब्जा किया था. इस मामले में मदरसा आलिया की प्रिंसिपल ज़ुबैर अहमद ने 2019 में किताब चोरी और अलमारियां चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसको लेकर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए किताबें बरामद की थीं और बुधवार यानी आज पुलिस ने अलमारियां भी बरामद की हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि दो अभियुक्त अनवार और सालिम कल रिमांड पर लिए गए थे. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि परवेज सलाउद्दीन तालिब और अन्य लोग जो विधायक आजम खान और विधायक अब्दुल्ला आजम के नजदीकी हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सलाउद्दीन और परवेज को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि मदरसा आलिया की अलमारियां भी चुराई थीं और उसे यूनिवर्सिटी में छिपाया था. मदरसा आलिया से चुराया गईं अलमारियां हम लोगों ने बरामद कर ली हैं.

ये भी पढ़ेःयूपी विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, पटल पर रखे जाएंगे कई विधेयक, हंगामे के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details