कानपुर में नागिन को बाहर निकालता सपेरा. कानपुर : अगर आपको पता चल जाए कि आप जहां रहते हैं, वहां एक नागिन का बसेरा है तो दिन का चैन और रात की नींद उड़ जाए. हर हाल में आप इस संकट की स्थिति से बाहर निकलना चाहेंगे. कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वालों के साथ. लोगों की भीड़ के बीच नागिन बीन बजाते ही बाहर निकल आई. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
नागिन को देख लोगों के होश उड़े, सपेरे को बुलाया :अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को जबकी जानकारी हुई कि पास ही एक जहरीली नागिन घूम रही है तो सभी परेशान हो गए. किसी ने सुझाव दिया कि सपेरे को बुलाया जाए. सपेरे के आते ही वहां भीड़ जुट गई.
काफी मशक्कत के बाद आई पकड़ में :आपने फिल्मों में देखा होगा कि बीन की धुन पर नागिन आकर नाचने लगती है. ठीक ऐसा ही यहां भी हुआ. पहले को नागिन की खोज शुरू हुई. इसके बाद सपेरे ने जैसे ही बीन पर तान छेड़ी, नागिन मचलते हुए बिल से बाहर आ गई. नागिन काफी तेजी से मचलने लगी। काफी मशक्कत के बाद सपेरे को नागिन को पकड़ लिया. जिसके बाद अपार्टमेंट के लोग राहत की सांस लेते हैं. बताया जाता है कि लोगों ने सपेरे से नागिन को दूर जंगल में छोड़ आने के लिए कहा. नागिन को पकड़ने के बाद उसे एक डिब्बे में बंदकर सपेरे लेकर चला गया. इसकी आसपास के इलाके में काफी चर्चा रही.
यह भी पढ़ें : बकरियां चर गईं गेंदे की फसल, गुस्साया किसान Auto में भरकर थाने पहुंचा, बोला- दर्ज करो मुकदमा
यह भी पढ़ें : 21 Hanuman Temples : चमत्कारी है कानपुर का पनकी हनुमान मंदिर! अनुपम खेर ने बताया इतिहास और महत्व