नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को उन उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी में भाग लेने का लोगों से आग्रह किया, जो उन्हें बीते वर्षों में मिले हैं. मोदी ने कहा कि इससे होने वाली आय 'नमामि गंगे' पहल में उपयोग की जाएगी.
संस्कृति मंत्रालय द्वारा की जा रही ई-नीलामी में अधिकतम बोलियां भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक सितारों के खेल उपकरणों के लिए लग रही हैं, जिनमें कृष्णा नागर और सुहास एल यथिराज के बैडमिंटन रैकेट, नीरज चोपड़ा का भाला और लवलीना बोरगोहेन के दस्ताने शामिल हैं.