दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लचित बरफुकन के 400वें जयंती वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी - लचित बोड़फूकन की 400वीं जयंती में पीएम मोदी

लचित बरफुकन (Lachit Barphukan) असम के पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य में एक सेनापति थे. सरायघाट के 1671 के युद्ध में उनके नेतृत्व के लिए उन्हें पहचाना जाता है, जिसमें औरंगजेब के नेतृत्व वाली मुगल सेना का असम पर कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया गया था.

Etv Bharat 400th birth anniversary of Lachit Barphukan
Etv Bharat लचित बोड़फूकन की 400वीं जयंती

By

Published : Nov 24, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 12:13 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य के जनरल लचित बरफुकन की 400वीं जयंती पर साल भर आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 25 नवंबर को पूर्वांह्न 11 बजे विज्ञान भवन में आयोजित समापन समारोह को संबोधित करेंगे. लचित बरफुकन की 400वीं जयंती वर्ष समारोह का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसी साल फरवरी में असम के जोरहाट में किया था.

लचित बरफुकन (Lachit Barphukan) असम के पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य में एक सेनापति थे. सरायघाट के 1671 के युद्ध में उनके नेतृत्व के लिए उन्हें पहचाना जाता है, जिसमें औरंगजेब के नेतृत्व वाली मुगल सेना का असम पर कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया गया था. इस विजय की याद में असम में 24 नवंबर को लचित दिवस मनाया जाता है. सरायघाट का युद्ध गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तटों पर लड़ा गया था. पीएमओ ने कहा कि लचित बरफुकन ने 1671 में लड़ी गई सरायघाट की लड़ाई में असमिया सैनिकों को प्रेरित किया, जिसकी वजह से मुगलों को करारी और अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा.

उसने कहा, लचित बरफुकन और उनकी सेना की ओर से लड़ी गई यह लड़ाई हमारे देश के इतिहास में प्रतिरोध की सबसे प्रेरणादायक सैन्य उपलब्धियों में से एक है. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है कि गुमनाम नायकों को उचित तरीके से सम्मानित किया जाए. पीएमओ के मुताबिक इसी के अनुरूप देश 2022 को लचित बरफुकन की 400वीं जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Nov 25, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details