दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mann Ki Baat में एक बार फिर PM ने की बिहार के 'प्रमोद बैठा' की चर्चा, लॉकडाउन में मजदूर से बने थे उद्यमी - Pramod Baitha discussion in Man Ki Baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड (100th episode of Man Ki Baat) का आज रविवार को वृहद रूप से आयोजन किया. 26 हजार से अधिक जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना और देखा गया. मन की बात में पीएम मोदी ने बिहार के बेतिया के मझौलिया निवासी प्रमोद बैठा का जिक्र किया. एक बार पहले भी पीएम ने प्रमोद बैठा का जिक्र किया था. जानिये, कौन हैं प्रमोद बैठा और क्या है इनकी उपलब्धि.

Mann Ki Baat
Mann Ki Baat

By

Published : Apr 30, 2023, 7:16 PM IST

बेतिया: पीएम मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम का आज रविवार को 100वां एपिसोड था. पूरे बिहार में बड़ी संख्या में लोगों ने इसे सुना. पीएम ने अपने कार्यक्रम के दौरान बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों के उन लोगों का जिक्र किया, जिन्होंने समाज के एक बड़े तबके को प्रेरित करने का काम किया है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने बेतिया के मझौलिया निवासी प्रमोद बैठा (Pramod Baitha discussion in Man Ki Baat) का जिक्र किया. जिसके बाद से प्रमोद के घर के साथ-साथ पूरे जिले में उत्साह का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

"आज फिर पीएम मोदी ने मन की बात में मेरे काम के बारे में जिक्र किया. यह लेकर दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे काम और मेहनत को बारे में देश की जनता को बताया. जिससे हम लोग बहुत खुश हैं. आज भी हमारा कारोबार आगे बढ़ता जा रहा है"- प्रमोद बैठा, उद्यमी

दिल्ली में करते थे मजदूरीः पीएम ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करने वालों में प्रमोद बैठा का जिक्र किया है. मझौलिया प्रखंड की रतनमाला पंचायत के रहने वाले प्रमोद बैठा और उनकी पत्नी संजू देवी ने आत्मनिर्भरता का उदाहरण पेश किया है. दोनों पति-पत्नी लॉकडाउन से पहले दिल्ली में मजदूरी करते थे. आज यह अपने प्रदेश में उद्यमी बन गए हैं. बगैर सरकारी मदद के ये मजदूर से मालिक बन गए हैं. साथ ही प्रमोद बैठा ने दर्जनों युवाओं को रोजगार भी दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी 2021 में मन की बात के 74 वें एपीसोड में आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करने वाले प्रमोद बैठा का जिक्र किया था.

ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी खबरः प्रमोद बैठा की कहानी ईटीवी भारत ने 26 फरवरी 2021 को प्रमुखता से दिखाई थी. बगैर सरकारी मदद के प्रमोद बैठा मजदूर से मालिक बन गए. प्रमोद बैठा ने दर्जनों युवाओं को रोजगार भी दिया है. खबर चलने के बाद तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार ने मझौलिया बीडीओ को इसकी पूरी जानकारी जुटाने को बोला. उसके बाद तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार की पहल पर प्रमोद बैठा को स्टार्टअप के तहत 10 लाख का लोन दिया गया था, जिसके बाद प्रमोद बैठा ने अपने कारोबार को और आगे बढ़ाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details