हैदराबाद :भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक-वैचारिक मतभेद और चुनावी तल्खियों से भले ही मनभेद का एहसास होता हो. मगर दोनों दलों के शीर्ष नेता एक-दूसरे को विशेष अवसरों पर शुभकामना देना नहीं भूलते.
5 जनवरी को ट्विटर पर ऐसा ही मैसेज देखने में आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में मचे कोलाहल के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामना दी. अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री ने उन्हें ममता दी लिखकर संबोधित किया और उनकी लंबी और स्वस्थ उम्र की कामना की. पीएम मोदी के ट्वीट के 5 मिनट के भीतर ममता बनर्जी का जवाब आ गया. उन्होंने शुभकामना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
यह है ममता बनर्जी के लिए पीएम को हैप्पी बर्थडे वाला ट्वीट. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नाराजगी जगजाहिर है. वह पीएम नरेंद्र मोदी की कट्टर आलोचक मानी जाती रही हैं. केंद्र सरकार के साथ टकराव के कारण आए दिन चर्चा में बनी ही रहती हैं. हाल ही में अमृत महोत्सव की एक वर्चुअल मीटिंग में ममता बनर्जी को बोलने का मौका नहीं मिला था. इस पर ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की थी. इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे थे.
बीजेपी भी बंगाल और ममता बनर्जी के खिलाफ आलोचना का एक मौका नहीं चूकती है. पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच हुई जुबानी जंग सुर्खियां बनीं थीं. चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'दीदी ओ दीदी' वाला संवाद काफी लोकप्रिय हुआ था.
पढ़ें : pm modi security breach : अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा