दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

16 हजार करोड़ की सौगात लेकर झारखंड आएंगे पीएम मोदी, 12 जुलाई को एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास - देवघर न्यूज

12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आ रहे हैं. जहां देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

By

Published : Jul 8, 2022, 8:29 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबानगरी देवघर आ रहे हैं. इस दिन झारखंड के लिए तोहफों की झड़ी लगने वाली है. देवघर एयरपोर्ट समेत 10,270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 6,665 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. उनके आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो बाबा वैद्यनाथ की पूजा भी करेंगे.

किन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

  1. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन - 401.03 करोड़
  2. बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास - 39 करोड़
  3. गोरहर से खैराटुंडा 6 लेन का उद्घाटन - 1790.3 करोड़
  4. खैराटुंडा से बरवाअड्डा 6 लेन का उद्घाटन - 1,332.8 करोड़
  5. रांची-महुलिया 4 लेन का काम - 519 करोड़
  6. चौका-साहेरबेरा 4 लेन का काम - 284.7 करोड़
  7. गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर 4 लेन - 1,144 करोड़
  8. बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन - 2,500 करोड़
  9. बरही में नया एलपीजी प्लांट - 161.5 करोड़
  10. बोकारो एलपीजी प्लांट - 93.4 करोड़
  11. गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट - 866 करोड़
  12. हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन - 35 करोड़
  13. एम्स, देवघर - 1,103 करोड़

किन-किन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

  1. मिर्जा चौकी-फरक्का 4 लेन - 1,302 करोड़
  2. हरिहरगंज से परवा मोड़ 4 लेन - 1,016 करोड़
  3. पलमा-गुमला सेक्शन 4 लेन - 1,564 करोड़
  4. रेहला-गढ़वा बाइपास 4 लेन - 888 करोड़
  5. कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर - 534.7 करोड़
  6. रांची में इटकी आरओबी - 108.3 करोड़
  7. एनएच-75E पर पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन - 315.21 करोड़
  8. एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन - 66.7 करोड़
  9. झरिया ब्लॉक - सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन - 224 करोड़
  10. रांची स्टेशन रीडेवलपमेंट - 210 करोड़
  11. जसीडीह बाइपास न्यू लेन - 294 करोड़
  12. गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो - 40 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details