दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी तमिलनाडु को देंगे बड़ी सौगात, 11 मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Jan 12, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 8:58 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों ( pm modi will inaugurate 11 new medical colleges in tamil nadu ) और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (New campus of Central Institute of Classical Tamil) का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. पीएमओ के अनुसार नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं उनमें कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पिछले 7 सालों में MBBS सीटों में 79.6% की वृद्धि हुई है, पीजी (PG) की सीटों में 80.7% की वृद्धि हुई है और देश में कुल मेडिकल सीटों की संख्या में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 596 हो गए हैं.बता दें कि पीएम मोदी का आज दो कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे. वे 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (25th National Youth Festival) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.

पढ़ें :बुधवार को 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर (Festival on the birth anniversary of Swami Vivekananda, National Youth Day) 12 जनवरी से शुरू होगा. युवा कार्य मामलों की सचिव उषा शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव के जरिये भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिये एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण इसे आनलाइन आयोजित किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details