कुशीनगर :बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी कुशीनगर पहुंचे हैं. पीएम मोदी के आगमन से पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. पीएम मोदी ने कुशीनगर पहुंचकर महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल में दर्शन-पूजन किया. इससे पहले मोदी ने नेपाल के लुम्बिनी में अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की थी. लुम्बिनी में दोनों राष्ट्रों के पीएम ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.
कुशीनगर में महात्मा बुद्ध के दर पर पहुंचे पीएम मोदी, टेका मत्था - Buddha Purnima 2022
कुशीनगर में महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर पीएम मोदी पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर दर्शन-पूजन किया और मत्था टेका.
बुद्ध पूर्णिमा पर पहली बार पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी 2566वीं बुद्ध जयंती के मौके पर कुशीनगर पहुंचे हैं. यह पहला अवसर है, जब बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी कुशीनगर आए हैं. पीएम मोदी ने कुशीनगर पहुंचकर महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर पहुंचकर नमन किया. दुनियां भर से बौद्ध अनुयायी इस स्थल पर आते हैं. कुशीनगर स्थित बौद्ध स्थल पर म्यांमार,थाईलैंड, श्रीलंका, जापान, कोरिया, भूटान, वियतनाम, इंडोनेशिया आदि देशों के बौद्ध विहार यहां बने हुए हैं.
इसे पढ़ें- लुम्बिनी में पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा के बाद PM मोदी ने की मायादेवी मंदिर में पूजा