पीएम नरेंद्र मोदी का जोधपुर के दौरा. जोधपुर.पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने रावण चबूतरा मैदान पर जनसभा को भी संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विकास कार्यों के सरकारी कार्यक्रम में गैर मौजूदगी पर तंज कसा. पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'गहलोतजी' अब आप आराम कीजिए, आगे हम संभाल लेंगे. मोदी ने गहलोत को निशाने पर लेने का यही मौका नहीं छोड़ा, उन्होंने एक के बाद एक कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई आरोप लगाए. साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टीकरण है.
गहलोत पर कसे तीन तंजः जोधपुर में एक बार फिर पीएम मोदी ने कहा कि गहलोत बीते 5 साल के दौरान अपनी कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने राजस्थान के विकास पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. मोदी ने कहा कि राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा, अपराध और महिला अत्याचारों में कांग्रेस राज के दौरान इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान उन्होंने आह्वान किया कि अगर भाजपा सरकार आएगी, तो वह राजस्थान में अपराधों से जुड़ी समस्या का हल करेंगे.
पढ़ेंः PM Narendra Modi in Rajasthan: जोधपुर को 5900 करोड़ के तोहफे देकर बोले- राजस्थान को विकसित बनाना है
लाल डायरी का भी किया जिक्रः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान लोगों से लाल डायरी को लेकर जानकारी के बारे में पूछा और कहा कि इस कांग्रेस सरकार में करप्शन के इन काले कारनामों को भाजपा की सरकार आने पर बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पेपर लीक माफिया को चुनाव के बाद आने वाली भाजपा सरकार सख्त कार्रवाई के जरिए निशाने पर लेगी. उन्होंने कहा कि जहां कानून व्यवस्था खराब होती है, वहां निवेश नहीं होता है. भाजपा सरकार आएगी तो रोजगार भी लाएगी.
जोधपुर में धार्मिक हिंसा का भी किया जिक्रः पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि जब जोधपुर दंगों से जल रहा था, तब मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे ? जब हिंसा से लोग परेशान थे, तब कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे ?. मोदी ने पूछा कि क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण ही है. उन्होंने कहा कि यहां की सरकार को अपने वोट बैंक की चिंता सताती रहती है. मोदी ने कहा कि रामनवमी, परशुराम जयंती और हनुमान जयंती कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है, जब राजस्थान से पत्थरबाजी की खबरें नहीं आती हों. उन्होंने शांतिप्रिय जोधपुर में गैंगवार, अपहरण और रंगदारी जैसे मामलों को लेकर भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया.
पढ़ेंः PM Modi In Chittorgarh : पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर बड़ा प्रहार, कहा- राजस्थान को कर दिया तबाह और अब गारंटी मांग कर स्वीकारी हार
दिव्या मदेरणा का बिना नाम लिए कही ये बातःपीएम मोदी ने दिव्या मदेरणा का नाम लिए बगैर कहा कि यहां की महिला विधायक कहती हैं 'मैं सुरक्षित नहीं हूं'. ऐसे में सामान्य बहन बेटी की क्या हालत होती होगी?. इस दौरान मोदी ने हर घर नल से जल योजना में राजस्थान में भ्रष्टाचार का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा का विरोध करते करते भारत का विरोध करने लगी है.
नशे के कारोबार को खुली छूट दीः पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में देश को टॉप पर पहुंचा दिया है. नशे के कारोबार को खुली छूट दे रखी है, यह सब जानते हैं. कांग्रेस ने प्रदेश को लूट लिया है. पांच साल में कांग्रेस सरकार नहीं चली, सिर्फ कुर्सी का ही खेल चलता रह.
ओपन जीप से आए पीएमःसरकारी कार्यक्रम से आमसभा के मंच तक आने के लिए पीएम खुली जीप पर सवार होकर आए. उनके आगे भाजपा की महिला कार्यकर्तओं की टूकड़ी थी. उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी थे. इस दौरान लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा की. पीएम ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया.
पढ़ेंः PM Modi In Jaipur : पार्किंग से लेकर मंच तक मुस्तैद केसरिया वेशभूषा में महिलाएं, नारी शक्ति वंदन विधेयक की खुशी में पुष्प वर्षा से स्वागत की तैयारी
वैक्सीन वार में वैज्ञानिकों की कहानीः मोदी ने कहा कि कोरोना काल में हमारी वैक्सीन ने देशवासियों के साथ साथ दुनिया के लोगों को जीवनदान दिया है. कांग्रेस को मेड इन इंडिया वैक्सीन से भी परेशानी हो रही थी. मैंने सुना है कि वैक्सीन से जुडे़ भारतीय वैज्ञानिकों पर फिल्म वैक्सीन वार आई है. हर भारतीय को फिल्म देखने के बाद गर्व हो रहा है. मोदी ने फिल्म निर्माताओं को बधाई दी.
इनको किया यादःप्रधानमंत्री ने भाषण की शुरूआत जोधपुर में जन जन की आस्था के प्रतीक अचलेश्वर महादेव, सिद्धनाथ महादेव को प्रणाम से की. साथ ही उन्होंने अमृता देवी विश्नोई, बाबा रामदेव, वीर दुर्गादास और लौंगेवाला युद्ध के नायक भैरोसिंह राठौड़ को भी याद किया. उन्होंने कहा कि इस सभा से पहले सरकारी कार्यक्रम में मैंने जोधपुर व राजस्थान को कई सौगातें दी हैं. लेकिन वहां से भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गायब थे, क्योंकि उनको मेरे पर भरोसा है, उनको भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक जाएगा. इसलिए मैं भी उनको कहता हूं कि आप विश्राम किजिए हम सब संभाल लेंगे.
पढ़ेंः Rajasthan : सनातन पर भाजपा को मजबूत करने में जुटे PM मोदी, सभा के जरिए धार्मिक स्थलों पर जोर
राजस्थान के टूरिज्म को बढ़ाना चाहते हैंःमोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार राजस्थान के टूरिज्म को बढाना चाहती है. हम चाहते हैं राजस्थान इसमें एक नंबर पर रहे. यह कौन करेगा? जनता से जवाब आया कि मोदी, लेकिन पीएम ने कहा आप गलत कह रहे है, यह आपका एक वोट करेगा. यह सब आपके वोट से संभव होगा. आपके वोट की ताकत से भाजपा की राजस्थान में सरकार बनेगी, उससे राजस्थान नंबर एक पर आएगा. इससे हर वर्ग को कमाने का मौका मिलेगा. पीएम ने केंद्रीय कैबिनेट के उज्जवाला गैस लाभार्थियों के 100 रुपए सिलेंडर पर कम करने का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि महिला आरक्षण की गारंटी मोदी ने दी है, बिल पास हो गया. आरक्षण भी मिलेगा, लेकिन कांग्रेस और घमंडियां गठबंधन नहीं चाहते थे कि आरक्षण मिले, इसलिए अनर्गल टिप्पणी करते हैं.
केन्द्र की योजनाओं पर मांगे वोटः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में आयोजित जनसभा के दौरान अपने कार्यकाल के दौरान अर्जित की गई उपलब्धियां का भी जिक्र किया. उन्होंने मिशन चंद्रयान की बात की तो साथ में राजस्थान तक नर्मदा के पानी को पहुंचाने की भी चर्चा की. मोदी ने बताया कि कैसे उनके कार्यकाल में देश ने आर्थिक तरक्की की है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले वक्त में वे भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करेंगे.