दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी करेंगे प्रचार

कर्नाटक में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान सभी दिग्गज अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

Karnataka Election 2023
कर्नाटक चुनाव 2023

By

Published : May 2, 2023, 8:57 AM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दूसरे चरण के प्रचार की तैयारी कर ली है. पीएम मोदी आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. प्रचार के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री चित्रदुर्गा, होस्पेट, सिंदनूर, कालाबुरगी में रोड शो और सम्मेलन करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे.

मोदी का चार जगहों पर प्रचारःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे चित्रदुर्ग में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद विजयनगर जिला मुख्यालय होसपेट में एक और जनसभा में भाग लेंगे. वह शाम चार बजे रायचूर जिले के सिंधनूर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे. शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले कलबुर्गी में रोड शो करेंगे. उसके बाद, प्रधान मंत्री मोदी वहां रहेंगे और अगले दिन बुधवार को मैंगलोर पहुंचेंगे.

प्रियंका गांधी भी करेंगी चुनाव प्रचारःकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज चार जगहों पर प्रचार भी करेंगी. वह आज दोपहर 12 बजे मांड्या में एक जनसभा में शामिल होंगी. इसके बाद शाम 4 बजे कोलार के चिंतामणि में रोड शो करेंगी. शाम 5.30 बजे प्रियंका बेंगलुरू देहात के होसकोटे में आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगी. शाम सवा सात बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका बेंगलुरु के सीवी रमन नगर में रोड शो करेंगी और अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगी.

ये भी पढ़ें-Modi Surname Defamation Case : 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट में आज अहम सुनवाई

राहुल गांधी भी करेंगे प्रचार:कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 11.30 बजे शिमोगा जिले के तीर्थहल्ली में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 1.20 बजे दावणगेरे जिले के हरिहर में एक और जनसभा में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 3.15 बजे वे चिक्कमंगलूर में रोड शो में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details