बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दूसरे चरण के प्रचार की तैयारी कर ली है. पीएम मोदी आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. प्रचार के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री चित्रदुर्गा, होस्पेट, सिंदनूर, कालाबुरगी में रोड शो और सम्मेलन करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे.
मोदी का चार जगहों पर प्रचारःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे चित्रदुर्ग में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद विजयनगर जिला मुख्यालय होसपेट में एक और जनसभा में भाग लेंगे. वह शाम चार बजे रायचूर जिले के सिंधनूर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे. शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले कलबुर्गी में रोड शो करेंगे. उसके बाद, प्रधान मंत्री मोदी वहां रहेंगे और अगले दिन बुधवार को मैंगलोर पहुंचेंगे.