दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने नरवाल और अडाना की सराहना की

पीएम मोदी ने मनीष नरवाल और सिंहराज सिंह अडाना की सराहना की. साथ ही कहा, भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है.

मनीष नरवाल  सिंहराज सिंह अडाना  टोक्यो पैरालंपिक 2020  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  निशानेबाजी  पीएम मोदी ने नरवाल और अडाना की सराहना की  Manish Narwal  Singhraj Singh Adana  Tokyo Paralympics 2020  Prime Minister Narendra Modi  Shooting
PM मोदी ने नरवाल और अडाना की सराहना की

By

Published : Sep 4, 2021, 12:27 PM IST

टोक्यो:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में निशानेबाजी मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले मनीष नरवाल और सिंहराज सिंह अडाना की तारीफ करते हुए कहा, भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है.

मोदी ने ट्वीट किया, टोक्यो पैरालंपिक में जीत का सिलसिला जारी है. युवा और बेहद प्रतिभाशाली मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि. उनका स्वर्ण पदक भारतीय खेलों के लिए खास पल है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना.

वहीं उन्होंने आगे कहा, शानदार सिंहराज सिंह अडाना ने फिर यह कर दिखाया. उन्होंने एक और पदक जीता और इस बार मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में पदक जीता. भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना.

विश्व रिकॉर्डधारी उन्नीस साल के नरवाल ने पैरालंपिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: भगत और सुहास फाइनल में, मनोज सेमीफाइनल में हारे

वहीं पी1 पुरुषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अडाना ने 216.7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही अडाना एक ही खेलों में दो पदक जीतने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details