नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने देश को इस तरह के वैश्विक कार्यक्रमों के आयोजन का आत्मविश्वास दिया है. भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन यहां नौ से 10 सितंबर तक आयोजित किया गया था. शिखर सम्मेलन के आयोजन में शामिल लोगों को कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम में संबोधित करते हुए मोदी ने सफलता का श्रेय जमीनी स्तर के कर्मचारियों को भी दिया.
जी20 शिखर सम्मेलन और राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि 2010 में राष्ट्रीय राजधानी में खेल प्रतियोगिता ऐसी चीजों में फंस गई जिससे देश की बदनामी हुई और संचालन प्रणाली में निराशा की भावना आई. उन्होंने कहा कि अखबारों के संपादकीय में इसकी प्रशंसा हुई या नहीं, इससे वह चिंतित नहीं हैं.
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, असली खुशी इस तथ्य में निहित है कि मेरा देश अब आश्वस्त है कि वह इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की मेजबानी सर्वोत्तम संभव तरीके से कर सकता है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी पीछे की सीटों पर बैठे हैं जबकि जमीनी स्तर के कर्मचारी सबसे आगे हैं. मोदी ने कहा, 'मुझे यह व्यवस्था पसंद है क्योंकि यह मुझे आश्वस्त करती है कि मेरी नींव मजबूत है.'
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कर्मचारियों व अधिकारियों से अपने-अपने विभागों में अपने अनुभव साझा करने को कहा. उन्होंने कहा कि कार्यालय के नियमित काम में किसी को अपने सहकर्मियों की क्षमताओं का पता नहीं चलता है. उन्होंने कहा, 'एक बार जब हम दूसरों के प्रयासों को जानते हैं, तो यह हमें बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है. आज का कार्यक्रम मजदूर एकता जिंदाबाद के बारे में है. हम सभी मजदूर हैं. मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं, आप छोटे मजदूर हैं. हम सब मजदूर हैं.'