दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा को पहले संघर्ष के लिए जाना जाता था, अब विकास के लिए: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने त्रिपुरा में कहा कि आज डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों और सबको बेहतर अवसर मिले. यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Dec 18, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 9:18 PM IST

अगरतला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि त्रिपुरा पहले संघर्ष के लिए जाना जाता था लेकिन 2018 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद अब यह विकास, संपर्क और स्वच्छता के लिए जाना जाता है.

यहां विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश 'लॉजिस्टिक हब' बनता जा रहा है और त्रिपुरा पूर्वोत्तर में व्यापार के नए प्रवेश द्वार के रूप में भी उभर रहा है, जो थाईलैंड, म्यांमार समेत अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से जुड़ा होगा.

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को बांग्लादेश से जोड़ने वाली 15 किलोमीटर लंबी अगरतला-अखौरा रेलवे परियोजना अगले साल पूरी हो जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, 'त्रिपुरा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद बुनियादी ढांचे में करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्गों को बड़े पैमाने पर नया रूप दिया जा रहा है.' साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनने के बाद राज्य में अवसर बढ़ते जा रहे हैं.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने से पहले गरीबों का राशन लूटा जाता था. उन्होंने कहा, 'अब गरीब लोगों को उनके हक का राशन बिना किसी परेशानी के मिल रहा है. उन्हें पिछले तीन साल से मुफ्त राशन मिल रहा है.'

मोदी ने दावा किया कि विकास में लंबे समय तक मूल लोगों को दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा, 'वे (विपक्षी दल) नकारात्मकता फैलाने में उस्ताद हैं, जब राज्य को एस्केलेटर की जरूरत थी तो वे रिवर्स गियर खींच रहे थे.'

उन्होंने कहा, 'डबल इंजन सरकार के पास सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ-साथ विकास कार्यों को जमीन पर लागू करने का दृढ़ संकल्प है.' मोदी ने दावा किया कि भाजपा अपने सकारात्मक रवैये के कारण मूल लोगों की पहली पसंद है और उन्होंने हाल के विधानसभा चुनाव में गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का हवाला दिया.

4,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन :इससे पहले, उन्होंने चुनावी राज्य में 4,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम की शुरुआत की.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'दो लाख से अधिक गरीब परिवारों को आज अपना घर मिल रहा है और उनमें से अधिकतर त्रिपुरा की माताएं और बहनें हैं.' उन्होंने खैरपुर से अमतली तक अगरतला बाईपास के चौड़ीकरण कार्यों की शुरुआत की, जो शहर में यातायात भीड़ भाड़ कम करेगा. उन्होंने स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और अगरतला गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज तथा आईजीएम अस्पताल (अगरतला) का भी उद्घाटन किया.

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएम-जीएसवाई) तीन के तहत कुल 323 किलोमीटर की 32 सड़क और 542 किलोमीटर की 112 सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और इसके परिणामस्वरूप त्रिपुरा देश के छोटे राज्यों में सबसे साफ-स्वच्छ राज्य के रूप में उभरा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम-मातृ वंदना योजना के माध्यम से बच्चों की माताओं के बैंक खाते में पैसा आ रहा है. उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव की व्यवस्था है, ताकि मां के साथ-साथ बच्चा भी स्वस्थ रहे. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर है और शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी.

मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ एक अलग बैठक की और वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली लौटे. मेघालय की राजधानी शिलॉंग से करीब दो घंटे देरी से यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों से माफी मांगी. प्रधानमंत्री वहां उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने गए थे.

पढ़ें- पूर्वोत्तर के विकास की राह में सभी बाधाओं को हमारी सरकार ने किया दूर : मोदी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 18, 2022, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details