दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi-Prez Biden : मोदी-बाइडेन ने फोन पर की बात, एयर इंडिया-बोइंग सौदे की तारीफ - PM Modi Prez Biden Telephonic Conversation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की. इस दौरान मोदी और बाइडेन ने वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर संतोष व्यक्त किया (PM Modi Prez Biden Telephonic Conversation).

PM Modi Prez Biden
मोदी बाइडेन

By

Published : Feb 14, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया. एक अधिकारी ने बताया कि मोदी, बाइडेन ने एअर इंडिया और बोइंग सौदे को ऐतिहासिक करार देते हुए इसे परस्पर लाभकारी सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और एयर इंडिया और बोइंग के बीच 'पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के उदाहरण' के रूप में ऐतिहासिक समझौते का स्वागत किया.

इससे पहले दिन में बाइडेन ने एयर इंडिया और बोइंग के सौदे को ऐतिहासिक समझौता बताया. बाइडेन ने कहा कि 'संयुक्त राज्य अमेरिका विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है और करेगा. मुझे आज एयर इंडिया और बोइंग के बीच एक ऐतिहासिक समझौते के माध्यम से 200 से अधिक अमेरिकी निर्मित विमानों की खरीद की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.'

उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर मैं अपनी साझेदारी को और भी गहरा करने की आशा करता हूं क्योंकि हम साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना करना कर रहे हैं.'

इस बीच, पीएम मोदी और बाइडेन ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में आयोजित क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (आईसीईटी) पर पहल की पहली बैठक का भी स्वागत किया और अंतरिक्ष, सेमी-कंडक्टर, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की. वे दोनों देशों के बीच जीवंत और पारस्परिक रूप से लाभप्रद लोगों से लोगों के संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए. नेताओं ने इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत की चल रही G20 अध्यक्षता के दौरान संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की.

पढ़ें- PM Modi on India-France Relation : पीएम मोदी ने कहा, भारत और फ्रांस हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा व स्थिरता में दे रहे हैं सकारात्मक योगदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details