पीएम मोदी का बीकानेर दौरा बीकानेर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर रहे. नौरंगदेसर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर तीखा हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मतलब है लूट की दुकान और झूठ का बाजार. उन्होंने कहा कि जो इन दिनों बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं, उसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के सिवाए कुछ नहीं है.
उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठे वादे का सबसे ज्यादा शिकार राजस्थान का किसान हुआ है. कांग्रेस ने 10 दिन के भीतर कर्ज माफ करने वादा किया था, लेकिन किसानों के साथ धोखा हुआ है. आपने (जनता) जहां स्थिर सरकार बनाकर काम करने का मौका दिया है, डबल इंजन सरकारों को चुना है, वहां तेजी से विकास हो रहा है. राजस्थान में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से पूरी पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है. हर कोई एक-दूसरे की टांग खींच रहा है. एक खेमे के विधायकों को ट्रांसफर पोस्टिंग की खुली छूट मिली है, ताकि दूसरे खेमे में न चले जाएं.
पढ़ें. Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 हजार करोड़ के विकास परियोजाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- राजस्थान ने मारी डबल सेंचुरी
सीएम को अपने बेटे की चिंताःपीएम ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हैं, उन्हें राजस्थान के बेटे-बेटियों से कोई मतलब नहीं है. क्या ऐसे लोग राजस्थान का भला कर सकते हैं? इनसे राजस्थान के विकास की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. ये भ्रष्टाचार की नुरा कुश्ती बहुत हो गई है. अब लोकतंत्र के अखाड़े में जनता फैसला करेगी, राजस्थान को स्थिर और डबल इंजन की सरकार चाहिए, राजस्थान को परिवारवाद नहीं विकास चाहिए.
राजस्थान की बन गई नई पहचानःपीएम ने कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से एक और पहचान बन गई है, वह है भ्रष्टाचार, अपराध और तुष्टिकरण की. जब भी भ्रष्टाचार की रैंकिंग होती है तब राजस्थान एक नंबर पर आता है. पूरी कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण में लगी है. राजस्थान अपराध, महिलाओं के साथ बलात्कार में सबसे आगे है. रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं.
पेपर लीक की बनी इंडस्ट्रीःपीएम मोदी ने पेपर लीक को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पेपर लीक की एक अलग इंडस्ट्री खुल गई है. अब तक 17 बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. यहां युवाओं के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है. कांग्रेस की लूट ने शिक्षा संस्थानों को भी नहीं बख्शा. शिक्षक कह रहे हैं कि तबादले के लिए खुली घूस चल रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पढ़ें. राजस्थान में पीसीसी का पोस्टर प्लान, पीएम मोदी से पूछे जा रहे हैं सवाल
जनता का चढ़ चुका है पाराः सभा स्थल पर लोगों की भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये उत्साह बताता है कि राजस्थान में मौसम का पारा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है. जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते देर नहीं लगती है. उन्होंने कहा कि अभी मुझे 24 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कनेक्टिविटी के लिए जितना काम भाजपा सरकार ने किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ है. पीएम ने कहा कि विकास पूरी तरह से जनता तक तब पहुंचता है, जब केंद्र और राज्य सरकार ईमानदारी के साथ काम करे. पिछले चार साल में राजस्थान में हालात उल्टे रहे हैं. केंद्र से हम योजनाएं भेजते हैं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है.
जल जीवन मिशन को लेकर बोला हमलाःपीएम ने कहा कि घर-घर पीने का साफ पानी पहुंचाने की योजना से भी कांग्रेस को परेशानी होने लगी है. जिस राजस्थान को जल जीवन मिशन में टॉप पर होना चाहिए था, वह सबसे धीमे वाले राज्यों में शामिल है. पूरे देश में 130 जिलों में शत प्रतिशत नल से पानी पहुंच रहा है, लेकिन उसमें राजस्थान का एक भी जिला शामिल नहीं है. कांग्रेस सरकार ने 4 साल में राजस्थान का काफी नुकसान किया है. ये बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह जानते हैं.
केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के साथ पीएम मोदी
सरकार बाय-बाय करने की स्थिति मेंः उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि सरकार बाय-बाय करने के स्थिति में आ गई है. अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं. सभा के दौरान इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी नौरंगदेसर में नौ रंग देने आए हैं. वहीं, सीपी जोशी ने कहा कि सावन बीकानेर की पहचान है. उन्होंने कहा कि ऐसी बारिश के बीच अन्य कोई नेता तो अपना प्रोग्राम कैंसिल कर देता, लेकिन पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करना महत्वपूर्ण समझा. इस दौरान सीपी जोशी ने रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों को मंच पर समर्पित किया.
पढ़ें. 21वीं सदी में देश का कोई भी कोना तेज विकास की दौड़ में पीछे नहीं छूटना चाहिए: पीएम मोदी
वसुंधरा का संबोधन नहींःपीए मोदी की सभा में भाजपा के भीतर चल रही कश्मकश एक बार फिर नजर आई. दरअसल इस बार फिर राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में वसुंधरा राजे का संबोधन नहीं हुआ. इससे पहले अजमेर में इसी तरह का वाकया हुआ और उसकी पुनरावृति बीकानेर में देखने को मिली. पीए मोदी के आने के करीब 10-15 मिनट पूर्व ही वसुंधरा राजे मंच पर आ गईं थीं. इतना ही नहीं राजे के मंच पर आने के करीब 8 मिनट बाद मंच संभाल रहे नेताओं को इस बात का बान हुआ तब जाकर उनका शाब्दिक अभिवादन किया गया.
बीकानेरियत को किया टचःअपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेरियत को टच करते हुए करते हुए बीकानेर के रसगुल्ला और नमकीन का भी जिक्र किया. साथ ही करणी माता और सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि, गुरु जम्भेश्वर भगवान, गुरु जसनाथ जी महाराज, रुणिचा धाम पूनरासर हनुमान जी का नाम लिया.
मेघवाल ने गिनाए नौ रंगःइस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल ने नौरंगदेसर में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री के आने से नौ रंग होने की बात कही. अपने स्वागत भाषण में अर्जुन मेघवाल ने विभिन्न कामों को मोदी सरकार के नौ सालों से जोड़ते हुए नौ रंग के रूप में गिनाया.
सभा में जा रही बस का एक्सीडेंटःबीकानेर मे प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जा रही रायसिंहनगर क्षेत्र की बस का एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक लूणकरणसर के पास खड़ी बस में आकर ट्रोला भिड़ गया. विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने कार्यकर्ताओ के साथ घायलो को बीकानेर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है.