नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के 101वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम एक जन आंदोलन बन चुका है. 'मन की बात' का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है. पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है. आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी. इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला.
बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की. सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की. कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ. एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है. ये प्रयास है- युवा संगम का. पीएम ने कहा कुछ दिन पहले ही मैं जापान में हिरोशिमा में था. वहां मुझे Hiroshima Peace Memorial Museum में जाने का अवसर मिला. ये एक भावुक कर देने वाला अनुभव था. जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो वो आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा मंत्रालय के 'युवा संगम' कार्यक्रम की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि यह शानदार पहल देश की विविधता और लोगों के बीच के संपर्क को बढ़ावा देने वाली है. उन्होंने 'मन की बात' कार्यक्रम की 101वीं कड़ी में 'युवा संगम' कार्यक्रम का उल्लेख किया. शिक्षा मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया यह एक प्रकार का राष्ट्रीय आदान-प्रदान कार्यक्रम है. इसमें देश भर के हजारों युवा हिस्सा ले रहे हैं जो विभिन्न हिस्सों में जाकर देश को देखने, समझने और जानने का प्रयास करते हैं.
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारत की शक्ति इसकी विविधिता में है. हमारे देश देखने के लिए बहुत कुछ है. इसी को देखते हुए एजुकेशन मीनिस्ट्री ने युवासंगम नाम से एक बेहतरीन पहल की है. पहल का उद्देश्य People to People Connect बढ़ाने के साथ ही देश के युवाओं को आपस में घुलने-मिलने का मौका देना है. विभिन्न राज्यों के उच्च शिक्षा संस्थानों को इससे जोड़ा गया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में बहुत कुछ देखने और जानने लायक है. अगले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत में कई म्यूजियम बनाए जा रहे हैं. गुरुग्राम में कैमरों का अनोखा म्यूजियम है.
पीएम ने कहा हम सबने एक कहावत कई बार सुनी होगी, बार-बार सुनी होगी - बिन पानी सब सून. बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप पड़ जाता है. भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए आज देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है. देश में कई युवा अगर innovation और technology के जरिए काम कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के mission में भी लगे हुए हैं.