बेंगलुरु:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून से दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जाएंगे. वह सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बेंगलुरु के येलहंका हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा के पहले दिन बेंगलुरु में जनसभा का आयोजन किया जाएगा.
साथ ही प्रधानमंत्री का एक मार्च को यूक्रेन में मारे गए मेडिकल छात्र नवीन के परिवार वालों से मिलने का भी कार्यक्रम है. नवीन के माता-पिता और उनके भाई ने बेंगलुरु में पीएम से मुलाकात करेंगे. नवीन के पिता शेखर गौड़ा ने कहा, 'दो दिन पहले पीएमओ कार्यालय और सीएम बोम्मई के बीच फोन पर बात हुई. हमें बेंगलुरु में पीएम मोदी से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.'