बेंगलुरू :केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरालंपिक खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर उनकी मेजबानी करेंगे. खिलाड़ियों को समय देने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री ने ओलंपियन की भारत लौटने पर मेजबानी की थी और वह पैरालंपियन के लौटने पर भी ऐसा करेंगे.
ठाकुर ने इसके साथ ही सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए बड़ी योजनाएं बनाने के लिए कहा ताकि भारत आगे भी अपनी स्थिति में सुधार कर सके.
अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, सभी खेल महासंघों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और हमें बड़ी योजनाएं तैयार करने के लिए मिलकर काम करना होगा ताकि, 2024 और 2028 ओलंपिक खेलों में भारत की स्थिति में आगे और सुधार हो सके.