नई दिल्ली/कोलकाता :कोरोना महामारी के साये में पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. वहीं पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिन के 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दिन के 2:15 मिनट पर गंगारामपुर में मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है.
पीएम मोदी की बंगाल में दो रैली बता दें कि आज पश्चिम बंगाल में 6 जिलों की 45 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले 4 चरणों में कुल 135 सीटों पर मतदान हो चुका है.
दूसरी तरफ, कोविड-19 के बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के समय में कमी करने समेत राजनीतिक दलों द्वारा किये जाने वाले प्रचार पर कुछ प्रतिबंध लगाये.
आयोग के आदेश के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने रोजाना प्रचार खत्म होने का समय घटाकर शाम सात बजे तक कर दिया है. पहले रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकता था.
आदेश में कहा गया है, प्रचार के दिनों के दौरान शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक कोई रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा करने की अनुमति नहीं होगी और यह आदेश 16 अप्रैल की शाम सात बजे से प्रभावी हो गया है.
पढ़ें :प.बंगाल विधानसभा चुनाव LIVE : छह जिलों में 45 सीटों पर मतदान जारी, पीएम ने की वोटिंग की अपील
मतदान से पहले चुनाव प्रचार समाप्त होने की समय सीमा भी 48 घंटों से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी गई है. राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने थे, इनमें से चार चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है और पांचवें चरण के लिए मतदान कल 17 अप्रैल को है. आयोग द्वारा लगायी गई नयी बंदिशें अंतिम तीन चरणों (22, 26 और 29 अप्रैल) के लिए हैं.