दमन/गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव का दौरा करेंगे. दौरान पीएम मोदी दादरा नगर हवेली के सेलवास में 13 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने नमो मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे. प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस दौरान दादरा नगर हवेली और दमन दीव में अनुमानित 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
दादरा नगर हवेली और दमन दीव के लिए बहुत उत्साह का दिन है. डिप्टी कलेक्टर चार्मी पारेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी करीब 4 बजे हेलीकॉप्टर से सेलवास आएंगे. यहां हेलीपैड पर उतरकर वे प्रदेश में बन रहे नमो मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. कॉलेज जाकर उसमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री पास में ही तैयार किए गए विधानसभा मंडप में जनता को संबोधित करेंगे.
नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए तैयार डॉम में 65 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. पंखे, एयर-कूलर के अलावा फॉगर्स की भी व्यवस्था है. विधानसभा भवन के आसपास 9 पार्किंग स्थल तय किए गए हैं. वहां बस, कार, बाइक सहित वाहन खड़े किए जाएंगे. पैदल आने वालों के लिए इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की गई है. लोगों के लिए पानी, नींबू पानी, ओआरएस के अलावा शौचालय की व्यवस्था की गई है.