दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में पहले की सरकार के पास कोई विजन नहीं था : पीएम मोदी - pm modi tripura visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया.

pm modi
पीएम मोदी

By

Published : Jan 4, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 4:52 PM IST

अगरतला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने दो प्रमुख पहल- मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और त्रिपुरा में मिशन 100 विद्याज्योति स्कूलों की भी शुरुआत की.

इस दौरान उन्होंने कहा, साल की शुरुआत में ही त्रिपुरा को मां त्रिपुर सुंदरी के आशीर्वाद से तीन उपहार मिल रहे हैं. पहला उपहार – कनेक्टिविटी का. दूसरा उपहार – मिशन 100 विद्या ज्योति स्कूलों का. तीसरा उपहार - त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना का.

पीएम मोदी का संबोधन

21वीं सदी में भारत, विकास की राह पर एक साथ सभी कदम उठाकर आगे बढ़ेगा. त्रिपुरा के लोगों ने दशकों से अज्ञानता देखी है. इससे पहले, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार था और कोई विकास नहीं था. सरकार के पास न तो कोई विजन था और न ही सही मंशा.

उन्होंने कहा, मैंने त्रिपुरा से 'हीरा' (HIRA) का वादा किया था- राजमार्ग, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज का ('HIRA' to Tripura - H - Highways I - Internet R - Railways A - Airways). आज, इन चार स्तंभों पर सवार होकर त्रिपुरा में कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, डबल इंजन की सरकार का कोई मुकाबला नहीं है. डबल इंजन की सरकार यानि संसाधनों का सही इस्तेमाल. डबल इंजन की सरकार यानि संवेदनशीलता. डबल इंजन की सरकार यानि लोगों के सामर्थ्य को बढ़ावा. हम त्रिपुरा को पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं. त्रिपुरा अब इस क्षेत्र में एक व्यापार गलियारा बनता जा रहा है. रेल/सड़क से जुड़ी कई पहलों ने इस क्षेत्र को बदलना शुरू कर दिया है.

पढ़ें :-मणिपुर को 22 परियोजनाओं की सौगात: पीएम मोदी बोले, नई दिल्ली को पूर्वोत्तर के दरवाजे तक लाया

उन्होंने कहा, मैंने लाल किले से कहा था कि अब हमें योजनाओं के लाभार्थियों तक खुद पहुंचना होगा. मुझे खुशी है कि आज त्रिपुरा ने इस दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है. जब त्रिपुरा अपने राजत्व के 50 वर्ष पूर्ण कर रहा है, ये संकल्प अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए कहा, कोरोना के इस मुश्किल काल में हमारे युवाओं को पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके अनेक प्रयास किए गए हैं. कल से देश भर में 15-18 साल के किशोरों के मुफ्त टीकाकरण का अभियान भी शुरु किया गया है. विद्यार्थी निश्चिंत होकर परीक्षाएं दे पाएं, ये आवश्यक है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details