PM Modi Tribal Card In Bastar: बस्तर में पीएम मोदी ने खेला आदिवासी कार्ड, बोले-'आदिवासियों को कांग्रेस ने नमक देकर ठगा', बघेल ने किया पलटवार
PM Modi Tribal Card In Bastar बस्तर दौरे में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चौतरफा अटैक किया. बस्तर चूंकि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. इसलिए यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने आदिवासियों के विकास के मुद्दे को हवा दी. उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों को ठगने का आरोप लगा दिया. Modi Accuses Congress Ignoring Tribals
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस में लगातार जुबानी जंग तेज है. पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले कांग्रेस ने जहां नगरनार प्लांट के निजीकरण का आरोप मोदी सरकार पर लगाया. इस बहाने कांग्रेस ने आदिवासियों के हक और उनके विकास में बाधा पैदा करने की साजिश का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया. तो पीएम मोदी ने बस्तर की रैली में आदिवासी कार्ड को नए अंदाज में खेला और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाने का गौरव भी भाजपा को मिला है.
"कांग्रेस ने बस्तर के आदिवासियों को ठगने का काम किया" (Congress Ignoring Tribals Of Bastar): पीएम मोदी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आदिवासियों को ठगने का काम किया है. चाहे दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही हो या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही हो. कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार 5 गुना ज्यादा बजट देने का काम करती है. बीजेपी सरकार ने ही 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की. तब से यह दिवस मनाया जा रहा है. कांग्रेस ने बस्तर को दशकों तक नजरअंदाज किया, उनको आपकी परवाह नहीं थी."
"वनोपज जनजाति समाज का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है. लेकिन दिल्ली में जब तक कांग्रेस सरकार थी, सिर्फ 10-12 वनोपज पर ही एमएसपी दी जाती थी. आदिवासियों को कांग्रेस ने नमक से ठगा है. चिरौंजी जैसे बहुमूल्य वन उत्पाद हमारे आदिवासी इकट्ठा करते थे, वहां उन्हें दो चार किलो नमक देकर ठगा जाता था. भाजपा सरकार ने राशन की दुकानों में मुफ्त में नमक देना शुरू किया तब जाकर शोषण बंद हुआ. वनोपज को सरकार औने पौने दाम पर खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाते थे. भाजपा सरकार 90 वनोपज को एमएसपी के दायरे में ला चुकी है." नरेंद्र मोदी, पीएम
केंद्र सरकार ने वन धन केंद्र खोले: पीएम मोदी ने कहा कि "हमारी सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में वन धन केंद्र खोले. इससे आदिवासी वर्ग का विकास हुआ. इसमें आदिवासियों को रोजगार भी मिला है. भाजपा सरकार ने तेंदूपत्ता के काम से जुड़े लोगों के लिए अच्छे काम किए. लेकिन कांग्रेस ने इसे भी बंद कर दिया. बोनस की भी स्थिति ठीक नहीं है. तेंदूपत्ता की खरीदी कभी होती है, कभी नहीं होती है. लेकिन छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का शोषण नहीं चलेगा. भाजपा की सरकार बनते ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए पहले की तरह बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी."
कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा लूटने का आरोप: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को लूटने का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने कहा कि "हमने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया. इस फंड के तहत यहां से निकले खनिज का एक हिस्सा विकास कार्य में लगाया जाता है. भाजपा ने आपको विकास का साझेदार बनाया. छत्तीसगढ़ को 8 हजार करोड़ रुपए मिले हैं. लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसमें भी घोटाला किया है." "पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अपनी सरकार खोने का डर सता रहा है. इसलिए वे इसे बचाने में लगे हैं. इसलिए वो यहां नहीं आए. वे अपनी सरकार खोने से इतने चिंतित हैं कि इस सभा में आए. वे मोदी से डरते हैं"
सीएम बघेल ने किया पलटवार: जनजाति वर्ग से कांग्रेस धोखा कर रही है. पीएम मोदी के इस आरोप पर कांग्रेस की तरफ से सीएम भूपेश बघेल ने मोर्चा खोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस पर पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. हमारी सरकार ने 67 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी शुरू करवाई. पहले सिर्फ सात वनोपज की खरीदी होती थी. इनकी सरकार एमपी में है. वहां क्यों नहीं खरीदी हो रही है. यह सोचना चाहिए. हमारे यहां आदिवासी वर्ग के लिए कई काम किए जा रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा कि ईडी और आईटी के जरिए लोगों को डरा रहे हैं तो लोग डरेंगे ही.
पीएम मोदी ने बस्तर दौरे में केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे उन कार्यक्रमों का जिक्र किया. जिसका इस्तेमाल आदिवासियों के विकास के लिए किया जा रहा है. इस बहाने पीएम मोदी ने बस्तर में स्थानीयता के मुद्दे के तहत आदिवासी कार्ड खेला. कांग्रेस पर आदिवासी वर्गों की जबरदस्त उपेक्षा का आरोप लगाया. तो इस मसले पर पीएम के आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से सीएम बघेल ने पलटवार किया है.