नई दिल्ली : देश में जारी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान (COVID-19 vaccination campaign) और महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगामी 30 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.
सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके मुताबिक यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस बैठक में देश भर में टीकाकरण की स्थिति, संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और विभिन्न मंत्रालयों की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं.