दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिडनी डायलॉग को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित 'सिडनी डायलॉग' को संबोधित करेंगे और इसमें भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.

By

Published : Nov 17, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 7:31 AM IST

पीएम मोदी
पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित 'सिडनी डायलॉग' को संबोधित करेंगे और इसमें भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री मोदी 18 नवंबर को सुबह नौ बजे के करीब सिडनी डायलॉग को संबोधित करेंगे. वह भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार रखेंगे.'

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भी संबोधन होगा.

सिडनी डायलॉग का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक हो रहा है. यह आयोजन ऑस्ट्रलियाई रणनीतिक व नीति संस्थान की पहल है.

यह भी पढ़ें- देश को असाधारण लक्ष्य हासिल करने हैं, सबके प्रयास से ही यह संभव होगा : मोदी

पीएमओ के मुताबिक इस आयोजन का मकसद राजनीतिक, व्यावसायिक और सरकार में शामिल नेताओं को साथ लाने, नए विचारों को सामने लाने और उभरते व महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी से पैदा होती चुनौतियों व अवसरों के मद्देनजर साझा सहमति बनाने के लिए काम करना है.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Nov 18, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details