दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 2, 2023, 9:00 PM IST

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी फेरबदल की अटकलों के बीच सोमवार को करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे.इस बीच केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. इस वजह से इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच पिछले हफ्ते हुई व्यस्त बातचीत के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक करने वाले हैं. घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि बैठक नए पुनर्निर्मित प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है. यह बैठक तब होने जा रही है, जब 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. अगर कोई फेरबदल करना है तो संसदीय सत्र से पहले करना पड़ सकता है. कैबिनेट में फेरबदल दो साल पहले यानी जुलाई 2021 में हुआ था.

28 जून को मोदी की गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में कैबिनेट फेरबदल और यहां तक कि भाजपा के भीतर संगठनात्मक बदलाव की अटकलों का बाजार गर्म हो गया. वह बैठक इससे पहले शाह और नड्डा की अलग-अलग मुलाकात के बाद हुई थी. कर्नाटक में हार के बाद अब कुछ महीनों बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव होने हैं, उसके बाद 2024 का लोकसभा चुनाव होना है. इसलिए 3 जुलाई की बैठक काफी राजनीतिक महत्व रखती है.

इसके अलावा, विपक्षी दलों के गठबंधन ने पहले ही लोकसभा चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है और महाराष्ट्र में प्रमुख विपक्षी दल एनसीपी को दलबदल का सामना करना पड़ रहा है. इसके कई विधायक रविवार को सत्तारूढ़ शिवसेना (एकनाथ शिंदे)-भाजपा गठबंधन में शामिल हो गए. राजनीतिक विश्‍लेषकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश में बड़ा राजनीतिक मंथन देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें - PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा 08 जुलाई को, 3 राष्ट्रीय राजमार्गों का करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details