दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इटली में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम, पोप फ्रांसिस से होगी मुलाकात : विदेश सचिव

विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक रोम के इटली में रहेंगे. वह इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम में होंगे. इस दौरान वह पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे.

विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला
विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला

By

Published : Oct 28, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 4:52 PM IST

नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली में रहेंगे. इस दौरान वह वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक रोम के इटली में रहेंगे. वह इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम में होंगे. यह प्रधानमंत्री का आठवां जी20 शिखर सम्मेलन होगा. पिछले साल सऊदी अरब द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन वस्तुत COVID महामारी के कारण आयोजित किया गया था.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. अभी यह तय होना बाकी है कि यह मुलाकात वन टू वन होगी या प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी. आम तौर पर ऐसी बैठकों में कुछ प्रतिनिधिमंडल के सदस्य होते हैं. लेकिन यह नीतिगत मुद्दों पर आदान-प्रदान, नवाचार और विचार-विमर्श करने के लिए महत्वपूर्ण मंच है, जिसका हमारे नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता पर प्रत्यक्ष और ठोस प्रभाव पड़ता है और यह वैश्विक वित्तीय स्थिरता, स्थायी वित्त, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, आदि के क्षेत्रों में हो सकता है.

मीडिया को संबोधित करते हर्ष श्रृंगला

श्रृंगला ने बताया कि इटली का ध्यान महामारी से उबरने, वैश्विक स्वास्थ्य शासन को मजबूत करने, आर्थिक सुधार और लचीलापन, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा संक्रमण और सतत विकास और खाद्य सुरक्षा पर है.

उन्होंने कहा कि भारत इटली द्वारा चुने गए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का पूरी तरह से समर्थन करता है.

पढ़ें - आसियान की एकता भारत के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता है- पीएम मोदी

सचिव ने कहा कि नेताओं ने दक्षिण चीन सागर में शांति, स्थिरता, सुरक्षा और सुरक्षा को बनाए रखने और बढ़ावा देने और नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के महत्व की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि आज 18वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की चर्चा में दक्षिण चीन सागर और आतंकवाद सहित सामान्य हित और चिंता के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को भी शामिल किया गया है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details