नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर यानी मंगलवार को 'शिक्षक पर्व' के उद्घाटन सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का भी शुभारंभ करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री 'इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी' (श्रवण बाधितों के लिए सार्वभौमिक शिक्षा के तरीके के अनुरूप ऑडियो और टेक्स्ट एम्बेडेड साइन लैंग्वेज वीडियो), टॉकिंग बुक्स (दृष्टिबाधितों के लिए ऑडियो बुक्स), स्कूल क्वालिटी एश्योरेंस एंड असेसमेंट फ्रेमवर्क ऑफ सीबीएसई, एनआईपीयूएन भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए एनआईएसएचटीएचए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (स्कूल विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवक/ दाता/ सीएसआर योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) की शुरुआत करेंगे.