नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर एक बार फिर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की लूट कथा 70 साल से चर्चित है. पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से बरामद अकूत संपत्ति पर कटाक्ष किया. हालांकि, इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'भारत में किसे रुपए की लूट कथा की जरूरत है जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी लूट कथा 70 वर्षों से चर्चित है और आगे जारी है.'
बीजेपी की ओर इस संबंध में एक वीडियो जारी गया है जिसे पीएम मोदी ने टैग किया. इसमें दिखाया गया है कि राहुल गांधी धीरज साहू से हाथ मिला रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी धीरज साहू को हाथ मिलाते हुए दिखाया गया. वीडियो के बीच-बीच में रुपयों से भरा अलमीरा और कई बैग दिखाया गया. इन बैगों में भी रुपये भरे हुए हैं. इस वीडियों के शुरू में लिखा गया कांग्रेस प्रजेट्स.