दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi spokes to Palestine Prez: पीएम मोदी ने फिलिस्तीन राष्ट्रपति से की बात, कहा- मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा भारत - पीएम मोदी महमूद अब्बास वार्ता

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात (PM Modi spokes to Palestine President) की. इस बातचीत में पीएम मोदी ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की ओर से लंबे समय से जारी सैद्धांतिक रुख को दोहराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Oct 19, 2023, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Palestine President Mahmoud Abbas) से गुरुवार को फोन पर बात की (PM Modi spokes to Palestine President) और गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के लंबे समय से जारी सैद्धांतिक रुख को दोहराया. मोदी ने अब्बास के साथ क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर भारत की गंभीर चिंता साझा की. प्रधानमंत्री ने अब्बास से कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा.

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की. गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की." उन्होंने कहा, "हम फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे. क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की."

गौरतलब है कि मंगलवार को गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट में लगभग 500 लोगों के मारे जाने की खबर है. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने विस्फोट के लिए इजराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इजराइल ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है और विस्फोट असफल रहे एक फलस्तीनी रॉकेट के कारण हुआ. गाजा में एक अस्पताल पर हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा था कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय है और इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

पढ़ें :Netanyahu and Sunak in Tel Aviv: सुनक-नेतन्याहू का साझा बयान, ये लड़ाई पूरी दुनिया और उसके भविष्य के लिए

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था, "गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद मौत से गहरा सदमा लगा है. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details