दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी फतह के बाद अहमदाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा हुजूम - अहमदाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम यहां एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक रोड शो कर रहे हैं. उसके बाद उनका गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

PM Modis mega roadshow in Ahmedabad
पीएम मोदी का मेगा रोड शो

By

Published : Mar 11, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Mar 11, 2022, 6:39 PM IST

अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में रोड शो किया. फूल मालाओं से सजी गाड़ी में सवार मोदी भगवा रंग की टोपी पहने नजर आए. मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर जमा सैकड़ों समर्थकों तथा प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हवाई अड्डे से शुरू हुआ रोड शो करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में भाजपा के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ पर समाप्त हुआ.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मोदी के साथ मौजूद थे. मोदी ने इस दौरान हाथ से 'वी फॉर विक्टरी (जीत)' का चिन्ह बनाया जिसे देखकर उत्साहित समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की. भाजपा के कई कार्यकर्ता भी रोड शो में शामिल हुए. वहीं, रास्ते में कई स्थानों पर सड़क किनारे लगे मंचों पर कलाकारों ने शास्त्रीय एवं पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी. रास्ते में मोदी के पोस्टर भी लगे नजर आएं. कई पोस्टर पर रोड शो का मार्ग भी चिह्नित था. इनमें से एक पर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को देश वापस लाने के लिए चलाए 'ऑपरेशन गंगा' के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गईं थी.

पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा हुजूम (वीडियो)

रोड शो के दौरान लोग प्रधानमंत्री के वाहन के करीब आते ही 'मोदी मोदी' के नारे लगाने लगते थे. इस रोड शो को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है, जो इस साल दिसंबर में होने हैं. भाजपा के एक कार्यकर्ता ने कहा, गुजरात में केवल भाजपा जीतेगी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के यहां आने की कोई गुंजाइश नहीं है, यह मोदी का गृह राज्य है. यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, भारत का एक सपूत (मोदी) देश के हजारों बेटे-बेटियों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित वापस ले आया. वह गुजरात आए हैं, हम उनका स्वागत करके खुश हैं.

पढ़ें:ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण : पीएम

यूक्रेन से लौटे कुछ छात्र भी भीड़ का हिस्सा थे और उन्होंने छात्रों को वापस लाने के प्रयासों के लिए मोदी और केन्द्र सरकार की सराहना की. लोगों को रोड शो दिखाने के लिए रास्ते में कई 'स्क्रीन' भी लगाई गईं थीं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘हम आश्वस्त हैं कि गुजरात में दिसंबर में होने वाले चुनाव में भाजपा की जीत होगी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि गांधीनगर में भाजपा के राज्य मुख्यालय 'कमलम' पहुंचने के बाद मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भाजपा की राज्य इकाई के नेताओं के साथ बैठक की.

Last Updated : Mar 11, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details