दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त, खाते में भेजे ₹20,900 करोड़ - Uttar Pradesh Farmer

नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किश्त जारी कर दी है. इससे किसानों को नई फसल के लिए बीज की खरीद व सिंचाई करने में मदद मिलेगी.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jan 1, 2022, 2:44 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 20,900 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को यह राशि जारी की.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है. किसानों को यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है.

वर्चुअल कार्यक्रम में मोदी ने 351 कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया. इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा होगा. इस कार्यक्रम में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के मंत्री और कृषि संस्थानों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए.

इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए साल 2022 के पहले दिन 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की गई है. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान कार्यक्रम सरकार के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयासों में मदद करने के लिए शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें:सरकार के अधिकारियों ने बताया, पीएम मोदी के काफिले में क्यों आई मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड

इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी. आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं. पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी. इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी.

ये भी पढ़ें:शरद पवार ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- वो जो ठान लेते हैं उसे पूरा करते हैं

ये भी पढ़ें:सामना में शिवसेना ने कसा तंज, बीजेपी के पास अकूत दौलत, फिर क्यों चंदा मांग रहे हैं पीएम मोदी

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details