अहमदाबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को अहमदाबाद पहुंचे. अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबा से मुलाकात के लिए गांधीनगर में उनके आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री सोमवार को वोट डालेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर से भाजपा सांसद अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा में नगर निगम के एक कार्यालय में स्थापित केंद्र में मतदान करेंगे.
एक तस्वीर में पीएम मोदी मां हीराबेन के पैर छूते नजर आ रहे हैं. पीएम ने अपनी मां के पास बैठकर शाम की चाय भी पी. आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिले थे. मोदी ने करीब 45 मिनट अपनी मां के साथ बिताये और गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय 'कमलम’ के लिए रवाना हो गए वहां उनका स्वागत अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (gujarat election) में 5 दिसंबर को मतदान होना है. एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
जिलाधिकारी धवल पटेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.'