लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे लखनऊ के मॉल एवेन्यू पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां कल्याण सिंह के आवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने कल्याण सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना प्रकट की. मोदी ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि कल्याण सिंह ने अपने नाम को सार्थक किया और जीवन भर लोगों के लिए काम करते हुए जनकल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी.
उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह जनसामान्य के लिए प्रेरणा का प्रतीक बने. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कल्याण सिंह के आदर्शों और संकल्पों से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक पुरुषार्थ करें और उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश में कोई कमी ना रखें.
बकौल पीएम मोदी, 'प्रभु श्री राम कल्याण सिंह जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दें. यहां के मूल्यों, आदर्शों, संस्कृतियों और परंपराओं में विश्वास करने वाले हर दु:खी जन को प्रभु राम ढाढस दें, मैं यही प्रार्थना करता हूं.'
इससे पहले वयोवृद्ध राजनेता और देश के पूर्व गृह मंत्री रह चुके लालकृष्ण आडवाणी ने भी कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया. आडवाणी ने कहा कि कल्याण सिंह भारतीय राजनीति के कद्दावर और जमीनी नेता थे. सबसे लंबे समय तक भाजपा के अध्यक्ष रहे आडवाणी ने कहा कि सिंह ने कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अथक परिश्रम किया, जिससे वह जनता के प्रिय रहे.
यह भी पढ़ें-कल्याण सिंह भारतीय राजनीति के कद्दावर और जमीन से जुड़े नेता थे: आडवाणी