दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, रखेंगे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला - PM Modi on a three day visit to Gujarat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. आइए अब एक नजर डालते हैं प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम पर.

पीएम मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, रखेंगे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला
पीएम मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, रखेंगे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला

By

Published : Oct 27, 2022, 1:31 PM IST

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 30 अक्टूबर (रविवार) को दिल्ली से गुजरात के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 2.20 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे दोपहर 2.30 बजे वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वह भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. वहां से वे दोपहर 3.40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री (पीएम मोदी गुजरात विजिट) शाम 4.40 बजे एकतानगर (केवडिया) हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां सर्किट हाउस में रात बिताएंगे.

पढ़ें: खड़गे की टीम से थरूर बाहर, अब गहलोत की बारी : भाजपा

31 अक्टूबर सोमवार सुबह प्रधानमंत्री सुबह 7.50 बजे सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे 8.15 बजे परेड ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यहां सुबह 8.15 से 10.10 बजे तक राष्ट्रीय एकता दिवस परेड होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे. इसके बाद वह सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्रारंभ 2022 कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यहां से प्रधानमंत्री दोपहर 1.25 बजे अहमदाबाद जाने के लिए वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

पढ़ें: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बोले, भारतीय नोटों पर बाबा साहेब की फोटो क्यों नहीं?

अहमदाबाद से एमआई 17 हेलीकॉप्टर से थरद (बनासकांठा) हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री दोपहर साढ़े तीन बजे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. गुजरात दौरे के तीसरे दिन एक नवंबर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुबह 10.50 बजे राजस्थान मानगढ़ हिल हेलीपैड पहुंचेंगे. वहां से वे दोपहर 1.15 बजे जंबुघोड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां दोपहर 1.30 बजे वे जंबुघोड़ा में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें समर्पित करेंगे.

पढ़ें: तरनतारन फेक एनकाउंटर : CBI कोर्ट में दो पुलिस ऑफिसर दोषी करार

यहां से प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचेंगे. महात्मा मंदिर में भाजपा की 182 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के लिए दिवाली मिलन समारोह भाजपा का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री की भी विशेष उपस्थिति रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details