अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 30 अक्टूबर (रविवार) को दिल्ली से गुजरात के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 2.20 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे दोपहर 2.30 बजे वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वह भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. वहां से वे दोपहर 3.40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री (पीएम मोदी गुजरात विजिट) शाम 4.40 बजे एकतानगर (केवडिया) हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां सर्किट हाउस में रात बिताएंगे.
पढ़ें: खड़गे की टीम से थरूर बाहर, अब गहलोत की बारी : भाजपा
31 अक्टूबर सोमवार सुबह प्रधानमंत्री सुबह 7.50 बजे सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे 8.15 बजे परेड ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यहां सुबह 8.15 से 10.10 बजे तक राष्ट्रीय एकता दिवस परेड होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे. इसके बाद वह सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्रारंभ 2022 कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यहां से प्रधानमंत्री दोपहर 1.25 बजे अहमदाबाद जाने के लिए वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.