देहरादून (उत्तराखंड):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 103वें एपिसोड से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के चमोली जिले का भी जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने चमोली जिले की नीती-माणा घाटी की महिलाओं द्वारा भोजपत्र के बनाए जा रहे उत्पादन की जमकर तारीफ की. साथ ही प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से अपील की थी, कि वो, यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोकल उत्पादों को खरीदें, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ये प्राचीन विरासत उत्तराखंड की महिलाओं के जीवन में खुशहाली के नए रंग भर रही है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की कुछ माताओं और बहनों ने जो पत्र मुझे लिखे हैं, वो भावुक कर देने वाले हैं. उन्होंने अपने बेटे को, अपने भाई को, खूब सारा आशीर्वाद दिया है. पत्र में लिखा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर रहा 'भोजपत्र' उनकी आजीविका का साधन बन सकता है. साथियों, मुझे यह पत्र चमोली जिले की नीती-माणा घाटी की महिलाओं ने लिखा है. ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर माह में मुझे भोजपत्र पर एक अनूठी कलाकृति भेंट की थी. यह उपहार पाकर मैं भी बहुत अभिभूत हो गया.